अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 27, 2025 6:42 PM

गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि इसे लेकर सूचना मिली थी. सूचना पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर गिद्धौर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो का इंतजार कर रहा था तभी इसे गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में मेरे साथ अवर निरीक्षक उमेश कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है