चर्चित पत्रकार गोकुल हत्याकांड में सभी छह लोगों को आजीवन कारावास

त्रकार गोकुल कुमार हत्याकांड में व्यवहार न्यायालय जमुई ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 16, 2025 9:15 PM

जमुई . पत्रकार गोकुल कुमार हत्याकांड में व्यवहार न्यायालय जमुई ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम अमरेंद्र कुमार के न्यायालय ने सभी आरोपित बीरबल यादव, मुनेश्वर यादव, अजय यादव, पंकज यादव, योगेंद्र यादव, सरफराज अंसारी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी. गौरतलब है कि 10 अगस्त 2022 को पत्रकार गोकुल कुमार खबर संकलन को लेकर अपने घर से निकले थे. तभी घर से कुछ ही दूरी पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने प्रभात खबर के पत्रकार गोकुल कुमार को जबरन रोककर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी थी. इस संबंध में सिमुलतला थाने में मामला दर्ज किया गया था. घटना ने पूरे जिले समेत राज्य भर में सनसनी फैला दी थी. वहीं, पीड़ित परिवार ने न्यायालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद पत्रकार गोकुल को सच्चे मायने में न्याय मिला है. परिजनों के साथ-साथ पत्रकार संगठनों ने यह भी उम्मीद जतायी कि यह फैसला भविष्य में ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है