बिजली के पोल से टकरायी स्कॉर्पियो, बड़ा हादसा टला
थाना क्षेत्र के पकरी एसएसबी कैंप के समीप सोमवार को एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल से जा टकरायी.
खैरा. थाना क्षेत्र के पकरी एसएसबी कैंप के समीप सोमवार को एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल से जा टकरायी. हादसा काफी तेज था, लेकिन वाहन पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल यात्रियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो झारखंड की ओर से आ रही थी. पकरी एसएसबी कैंप के समीप चालक ने अचानक वाहन से संतुलन खो दिया, इसके बाद स्कॉर्पियो सीधे बिजली के पोल से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
