स्कूली वाहन चालक शराब के नशे में गिरफ्तार

पांच लीटर महुआ शराब बरामद

By ANIMESH KUMAR | August 23, 2025 11:10 PM

चकाई. शराबबंदी कानून की हकीकत को उजागर करती एक घटना शनिवार शाम चकाई प्रखंड के ढेलुवा गांव के समीप सामने आयी. यहां चिहरा थाना पुलिस ने एक निजी स्कूल के वाहन से 5 लीटर महुआ शराब बरामद की. इसके साथ ही शराब के नशे में वाहन चला रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

शराब के नशे में चला रहा था स्कूली वाहन

जानकारी के अनुसार चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी को सूचना मिली कि स्कूल वाहन का चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ढेलुवा चौक पहुंचे और स्कूली वाहन को रोका. जांच के दौरान पाया कि चालक पूरी तरह नशे में है. गनीमत रही कि उस वक्त वाहन में कोई बच्चा सवार नहीं था. सभी बच्चों को घर छोड़ने के बाद चालक ने शराब का सेवन किया था.

ड्राइविंग सीट के पास से बरामद हुई शराब

पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के पास से पांच लीटर महुआ शराब बरामद हुई. चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. स्कूल वाहन को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बच्चों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

घटना के बाद से स्थानीय लोगों व अभिभावकों में चिंता है. लोगों ने कहा कि शराब के नशे में स्कूली वाहन चलाना बच्चों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है. पुलिस के अनुसार, यह वाहन नवादा चौक स्थित एक निजी विद्यालय से संचालित होता है. चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी जवाब तलब किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है