फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
स्कूली बच्चों के बीच फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया.
झाझा . स्कूली बच्चों के बीच फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. स्थानीय प्लस टू बालिका उच्चतर विद्यालय में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने के उद्देश्य से पिरामल फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया कि आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. इसे सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा स्कूलों में सत्र आयोजित कर छात्र-छात्राओं को इस बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी सह पिरामल फाउंडेशन के राकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलती है. इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर तथा स्कूलों में बूथ लगाकर दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को नि:शुल्क दवा खिलायेंगे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इस बीमारी के प्रति जागरूक करें. उन्होंने यह भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं तथा समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाता है. इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी राहुल कुमार ने पोषण, यौन रोग सहित अन्य स्वास्थ्य विषयों पर भी जानकारी दी. कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
