श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में चार जनवरी को जुटेंगे बिहार भर के धावक

बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन आगामी चार जनवरी 2026 (रविवार) को शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 24, 2025 9:32 PM

जमुई . बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन आगामी चार जनवरी 2026 (रविवार) को शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया जायेगा. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी जमुई एथलेटिक्स एसोसिएशन को सौंपी गयी है. बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के आधिकारिक पत्र के अनुसार, राज्य के सभी संबद्ध इकाइयों को इस प्रतियोगिता की सूचना दे दी गयी है. प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड एथलेटिक्स और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नवीनतम नियमों के आधार पर किया जायेगा. अधिसूचना में अंकित नियमों के अनुसार, प्रत्येक इकाई से पुरुष, महिला और अंडर-20 वर्ग में अधिकतम छह खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें से चार का स्कोर टीम चैंपियनशिप के लिए गिना जायेगा. वहीं, 18 वर्ष और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रत्येक इकाई से अधिकतम दो खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इस चैंपियनशिप के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान धावकों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, जिसके आधार पर भविष्य की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन का मार्ग प्रशस्त होगा.

क्या है स्पर्धा

पुरुष एवं महिला: 10 किलोमीटर

अंडर-20 (युवक एवं युवतियां) : युवक – 8 किमी, युवतियां – 6 किमी

अंडर-18 (बालक एवं बालिकाएं) : बालक – 6 किमी, बालिकाएं – 4 किमी

अंडर-16 (बालक एवं बालिकाएं) : दोनों वर्गों के लिए 2 किमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है