हथियार दिखाकर लुटेरों ने बाइक सवार से की लूटपाट

थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनो-अगहरा मार्ग पर करमटिया के समीप शुक्रवार की अहले सुबह 4 बजे लुटेरों ने एक बाइक सवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 13, 2025 6:30 PM

सोनो. थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनो-अगहरा मार्ग पर करमटिया के समीप शुक्रवार की अहले सुबह 4 बजे लुटेरों ने एक बाइक सवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार भेलवा मोहनपुर निवासी बिनोद यादव से न सिर्फ दस हजार नगद रुपये और उसका मोबाइल लूटा बल्कि मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल भी छीन ली. घटना के बाद बिनोद यादव ने किसी तरह थाना पहुंचकर पुलिस को वारदात की जानकारी दी. उसने बताया कि वह बीड़ी के कच्चे माल को लाने अपनी बाइक से सोनो जा रहा था. रास्ते में करमटिया के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने छोटे हथियार दिखाकर बाइक रुकवा लिया और मारपीट करते हुए उसकी बाइक, मोबाइल और नकद दस हजार रुपये छीन लिये. घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग फरार हो गये. उसने बताया कि वह बीड़ी बनवाने में लगने वाले कच्चे माल की खरीदारी करने रुपये लेकर सोनो जा रहा था. सोनो में कच्चा माल लेकर कंपनी का आदमी काफी सुबह पहुंच जाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार फौरन जांच में जुट गए. उन्होंने टीम के साथ घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही सोनो आने वाले रास्ते में चुरहेत और सोनो में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गए. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है और अपराधियों की पहचान में पुलिस लगी हुई है जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है