वेल्डिंग मिस्त्री की बेटी ने इंटर परीक्षा में हासिल किया जिले में दूसरा स्थान

खैरा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के चौहानडीह निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री रश्मि सिंह ने कला संकाय में 92. 2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल कर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 26, 2025 9:07 PM

जमुई. खैरा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के चौहानडीह निवासी राजकुमार सिंह की पुत्री रश्मि सिंह ने कला संकाय में 92. 2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान हासिल कर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है. रश्मि के पिता राजकुमार घर पर ही बेल्डिंग मिस्त्री का काम करते हैं. मां राखी सिंह गृहणी हैं. रश्मि प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा की छात्रा है. मां राखी सिंह कहती हैं कि भगवान सभी को ऐसी बेटी दे. रश्मि बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है. उसने खुद की मेहनत से इस मुकाम को पाया. मैट्रिक की परीक्षा में भी रश्मि ने 87. 2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया था. आगे वह सिविल सर्विसेज की पढ़ाई करना चाहती है. वह बताती है कि जरूरी नहीं कि आठ घंटे तक पढ़ाई किया जाये. लेकिन जितनी देर पढ़ाई करिए, लगन के साथ करिए. सफलता जरूर मिलेगी. इधर, रश्मि की सफलता पर घर सहित पूरे गांव में हर्ष का माहौल है. पंचायत की मुखिया मौसम कुमारी एवं पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने रश्मि की सफलता पर बधाई दी और कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है