मंडल कारा में सुबह चार बजे छापेमारी, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान
रविवार की सुबह करीब चार बजे जमुई मंडल कारा में पुलिस प्रशासन की औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया.
जमुई . रविवार की सुबह करीब चार बजे जमुई मंडल कारा में पुलिस प्रशासन की औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जेल के सभी वार्ड, बैरक और अन्य हिस्सों की सघन तलाशी ली. इस दौरान अधिकारियों ने जेल व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. करीब दो घंटे तक चली तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. छापेमारी के दौरान सभी कैदी अपने-अपने बैरकों में सहमे रहे. अधिकारियों की निगरानी में पुलिसकर्मियों ने परिसर के प्रत्येक हिस्से को खंगाला. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित जांच का हिस्सा थी. सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी यह छापेमारी की गई थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मंडल कारा से कोई संदिग्ध गतिविधि संचालित नहीं हो रही है. कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस और अधिकारी वापस लौट गए, जिसके बाद कैदियों और जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
