एथलेटिक्स में पुरुषोत्तम ने जीता कांस्य पदक, लोगों में हर्ष

अखिल भारतीय असैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जमुई जिला निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने एथलेटिक्स के डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 16, 2025 9:12 PM

जमुई . 13 से 15 दिसंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार सचिवालय खेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय असैनिक सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जमुई जिला निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने एथलेटिक्स के डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. बताते चलें कि पुरुषोत्तम कुमार बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में बतौर विद्यालय अध्यापक के रूप में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यह पदक इसलिए भी खास है क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता में जीता जाने वाला यह पहला पदक है. पुरुषोत्तम ने इस जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह तथा अपने माता पिता को दिया है. पुरुषोत्तम की इस सफलता से खेल प्रेमियों एवं शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है. पुरुषोत्तम की इस सफलता पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार सिंह, कुश कुमार सहित अन्य शिक्षाविद ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है