आलू लदा पिकअप पलटा बाल-बाल बचे चालक-खलासी

थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मधुवा जंगल के समीप बीते मंगलवार की रात आलू लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 7, 2026 9:07 PM

चकाई . थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मधुवा जंगल के समीप बीते मंगलवार की रात आलू लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. घटना में चालक-उपचालक बाल-बाल बच गये, दोनों को हल्की चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह से आलू लेकर चकाई की ओर आ रहा पिकअप विपरीत दिशा से आ रहे अचानक असंतुलित हो गया और सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद पिकअप पर लदे आलू के कई बोरे सड़क पर बिखर गये. बताया जाता है कि पिकअप और उसमें लदा आलू चकाई बाजार के ही एक व्यापारी का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों की मदद से पलटे हुए पिकअप को सड़क से हटाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है