केकेएम कॉलेज में एबीवीपी के 67वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की ओर से दक्षिण बिहार प्रांत के 67वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन नगर इकाई जमुई द्वारा केकेएम कॉलेज परिसर में किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 22, 2025 9:08 PM

जमुई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की ओर से दक्षिण बिहार प्रांत के 67वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन नगर इकाई जमुई द्वारा केकेएम कॉलेज परिसर में किया गया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अभाविप का प्रांत अधिवेशन 28, 29, 30 एवं 31 दिसंबर को गया जी में आयोजित किया जायेगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में दक्षिण बिहार प्रांत के अंतर्गत सभी इकाइयों में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जमुई इकाई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन कर छात्रों को कार्यक्रम की जानकारी दी और अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया. इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री अमन सिंह चंदेल, नगर सह मंत्री राजा सिंह एवं अभिमन्यु कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष शिपू कुमार, अनुज आर्यन, अभिनय कुमार, कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, सत्यम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सफलता के लिए सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है