Jamui News : चंद्रमंडीह पुलिस ने जब्त की 70 लीटर अंग्रेजी शराब व दो बाइक

अंधेरा व जंगल का फायदा उठाते हुए तस्कर हुआ फरार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:24 PM

चंद्रमंडीह.

पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की खेप के साथ दो बाइक जब्त की. वहीं इस दौरान तस्कर मौके से बाइक छोड़ कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से भारी मात्रा में शराब को दो बाइकों पर लादकर तस्कर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के दूधनिया गांव होकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम दूधनिया गांव के समीप शराब तस्कर का इंतजार करने लगी. इसी दौरान देवघर की ओर से आ रहे दो बाइक सवार पुलिस की गाड़ी को देखते ही बाइक सहित शराब छोड़कर मौके से भाग निकले. बाइक की जांच करने पर उसपर लदी विभिन्न ब्रांड का कुल 139 बोतल शराब बरामद की गयी. उसमें कुल मिलाकर 70.125 लीटर विदेशी शराब थी. इस दौरान पुलिस द्वारा शराब तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाते हुए तस्कर मौके से भाग निकले. इसके बाद पुलिस शराब सहित दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. वहीं पुलिस अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. अभियान में थानाध्यक्ष सुबोध यादव सहित अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

जमुई.

जिले के सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र के भुल्लो गांव में शराब पीकर उत्पात मचाने व महिला से मारपीट करने के आरोप में बुधवार को लछुआड़ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को भुल्लो गांव में शराब के नशे में धुत संजय चौधरी पिता स्व इंद्रदेव चौधरी ने रामबालक चौधरी की पत्नी शकुंतला देवी को पीट कर घायल कर दिया. घायल महिला का इलाज सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायल महिला द्वारा लछुआड़ थाने में संजय चौधरी समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करवायी गयी. पुलिस ने आरोपी संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लछुआड़ पुलिस ने शराब पीकर मारपीट करने के एक अन्य मामले में भूल्लो गांव निवासी वाल्मीकि महतो को गिरफ्तार कर लिया. वाल्मीकि महतो पिता मिश्री महतो समेत अन्य लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर जवाहर महतो के साथ मारपीट की थी. इसकी सूचना लछुआड़ थाने को दी गयी. पुलिस ने इस मामले में वाल्मीकि महतो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को जमुई न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version