बौद्धिक विकास के लिए शतरंज खेलना जरूरी : डॉ मनोज
इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन व जमुई जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ओपीएस में जिला स्तरीय एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जमुई. इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन व जमुई जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के आठ निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष सह राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अपने संबोधन में कहा कि शतरंज बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम है. यह खेल मनोरंजन के साथ-साथ सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करता है. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ निरंजन कुमार ने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जिसे कहीं भी और किसी भी परिस्थिति में खेला जा सकता है. जिला सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि शतरंज मानसिक एकाग्रता, तार्किक सोच, धैर्य और भावनात्मक संतुलन को सुदृढ़ करता है. मौके पर राज्य प्रतिनिधि आनंद लाल पाठक, अशोक कुमार, कृष्ण मोहन प्रसाद, संयुक्त सचिव ऋतुराज सिन्हा, कुसुम सिन्हा, शिवांगी शरण, भूपेंद्र सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय आर्बिटर हिमांशु कुमार, सुमन कुमार, अनूप सिंह, मिथुन पासवान, प्रशांत कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई के छात्र रजनीश राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय के सिद्धांत कुमार दूसरे स्थान पर रहे, जबकि संत सरस्वती स्कूल, मिर्जागंज के छात्र सुधांशु सतीश ने तीसरा स्थान हासिल किया. विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया. समापन अवसर पर पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
