इफ्तार पार्टी में शामिल हुए लोग

शहर के पिपराडीह मोहल्ले में गुरुवार को मो शमीम की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 27, 2025 8:58 PM

झाझा. शहर के पिपराडीह मोहल्ले में गुरुवार को मो शमीम की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, झाझा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राशिद अहमद, प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ काजू यादव समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. नगर अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता में वृद्धि होती है. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, शिक्षक नंदकिशोर पासवान, पिंकू बरनबाल, मंटू गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है