शिविर में लोगों ने करायी आंखों की जांच
थाना क्षेत्र स्थित ई-सृष्टि क्लिनिक की ओर से बुधवार को मुफ्त में आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया.
सिमुलतला . थाना क्षेत्र स्थित ई-सृष्टि क्लिनिक की ओर से बुधवार को मुफ्त में आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लिनिक संचालक रामजतन लाल व डॉ नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर में विमला रामकृष्ण बजाज आंख अस्पताल देवघर के चिकित्सक डॉ आयुष कुमार सिंह द्वारा 63 मरीजों का मुफ्त में जांच की गयी और जिसमें एक बच्ची सहित 18 मरीजों में मोतियाबिंद का शिकायत पाया गया. उनका मुफ्त में ऑपरेशन विमला रामकृष्ण बजाज आंख अस्पताल देवघर में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन मरीजों को सिमुलतला से देवघर ले जाने आने व खाने पीने की सारी व्यवस्था विमला रामकृष्ण बजाज आंख अस्पताल द्वारा बिल्कुल मुफ्त में किया जायेगा. मरीजों को सिर्फ एक आधार कार्ड ले जाना है. इन सभी मरीज एकत्रित हो कर अपनी वाहन से देवघर ले जाया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में अतुल कुमार, अमित कुमार सहित अन्य सदस्यों के द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
