घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

मौसम के अचानक बदले मिजाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भीषण शीतलहर और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 24, 2025 9:31 PM

गिद्धौर . मौसम के अचानक बदले मिजाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भीषण शीतलहर और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कनकनी से लोग रोजमर्रा के कामकाज के लिए घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. सुबह से ही गिद्धौर बाजार सहित मुख्य सड़कों पर आवागमन में भारी कमी देखी गयी. घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गयी, जिससे वाहनों को सुबह 10 बजे तक लाइट जलाकर ही गंतव्य की ओर जाते देखा गया. बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से कोहरे में कुछ कमी आयी, लेकिन शाम चार बजे के बाद फिर से शीतलहर और तेज कनकनी ने लोगों को अपने आगोश में ले लिया. ठंड के इस प्रकोप से खासकर बुजुर्गों, बच्चों और कामकाजी लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचाव के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम ठंडी हवा से बचें और गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें, ताकि सर्दी-जुकाम समेत अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है