शोभायात्रा निकालने के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य
स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को ईद व वासंतिक नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
सिकंदरा. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को ईद व वासंतिक नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि ईद व दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पूजा समितियों को प्रतिमा स्थापित करने एवं शोभायात्रा निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. बैठक में थाना क्षेत्र के सिकंदरा हाट मैदान स्थित पुरानी दुर्गा स्थान, रवैय, चारण व कैयार गांव में चैती दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर विशेष विमर्श किया गया. वहीं ईद के दौरान भी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों की नियुक्ति की बात कही गई. इस दौरान बीडीओ अमित कुमार ने लोगों से सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने पूजा समितियों को अश्लील, भड़काऊ गाने को नहीं बजाने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र में शांति स्थापित करने में बुद्धिजीवियों से सहयोग देने की भी अपील की. इस दौरान लोगों ने कई स्थानों पर शराब बेचे जाने की सूचना देते हुए थानाध्यक्ष से शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. मौके पर भाकपा नेता गिरीश सिंह, जद यू नेता अंबिका यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र पंडित, रंजीत केशरी उर्फ जोशी जी, वार्ड पार्षद राजेश मिश्रा, विजय पांडेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, चंदन चौधरी, रामप्रवेश महतो, रवैय मंदिर समिति के अध्यक्ष धनंजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
