ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर कर हुए घायल

जमुई रेलवे स्टेशन पर हादसा

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:09 PM

जमुई. जमुई रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया. घायल को आरपीएफ ने सदर अस्पताल लाया. घायल मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद के परिजनों ने बताया कि पटना जाने को लेकर शिवशंकर प्रसाद जमुई रेलवे स्टेशन आये थे. साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण चढ़ने के दौरान इनका पैर फिसल गया और गिर पड़े. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने शिवशंकर प्रसाद की हालत खतरे से बाहर बतायी.

वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल, अस्पताल में भर्ती: जमुई.

जिले के सिकंदरा बस स्टैंड के समीप मंगलवार देर शाम चार वाहनों की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक शेखपुरा जिले के अरियरी गांव निवासी बाले राम के पुत्र जितेंद्र राम है. उसने बताया कि बाइक से जमुई आ रहा था. इसी दौरान सिकंदरा बस स्टैंड के पास एक चार पहिया वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version