फर्जीवाड़ा मामले में रामसिंहडीह का पंचायत सचिव गिरफ्तार

चकाई प्रखंड अंतर्गत रामसिंहडीह पंचायत के पंचायत सचिव संजीत कुमार चौधरी को फर्जीवाड़ा मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 6, 2026 9:19 PM

चकाई . चकाई प्रखंड अंतर्गत रामसिंहडीह पंचायत के पंचायत सचिव संजीत कुमार चौधरी को फर्जीवाड़ा मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी खगड़िया जिले के मानसी रेल थाना पुलिस ने चकाई पुलिस के सहयोग से की. गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गयी है. हालांकि अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते नजर आये. जानकारी के अनुसार, संजीत कुमार चौधरी रामसिंहडीह पंचायत के अलावा बरमोरिया पंचायत में भी पंचायत सचिव के पद पर पदस्थापित थे. मंगलवार की दोपहर बाद मानसी रेल थाना की पुलिस ने चकाई प्रखंड मुख्यालय के समीप से उन्हें गिरफ्तार किया और अपने साथ खगड़िया ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, संजीत कुमार चौधरी के खिलाफ मानसी रेल थाना, खगड़िया में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज है. लंबे समय से वे फरार चल रहे थे. हालांकि मानसी रेल थाना की पुलिस ने मामले को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इनकार किया है. बताया जाता है कि संजीत कुमार चौधरी मूल रूप से छपरा जिला के निवासी हैं और बीते करीब छह माह से रामसिंहडीह पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे. इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने पंचायत सचिव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है