जुमे की नमाज के बाद वक्फ संशोधन बिल का किया विरोध

शहर के रजानगर मोहल्ला स्थित गौसिया मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करने के बाद इदारे शरिया पटना का शाखा सुन्नी उलेमा बोर्ड जमुई के सचिव मौलाना जियाउर्रसूल गफ्फारी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 4, 2025 9:31 PM

जमुई . शहर के रजानगर मोहल्ला स्थित गौसिया मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करने के बाद इदारे शरिया पटना का शाखा सुन्नी उलेमा बोर्ड जमुई के सचिव मौलाना जियाउर्रसूल गफ्फारी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया गया. इस दौरान लोगों ने वक्फ संशोधन बिल 2025 को वापस लेने का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मौलाना गफ्फारी ने कहा कि त्योहारों के समापन के बाद जिले के चारों विधानसभा के मुस्लिम बुद्धिजीवियों एवं मस्जिदों के तमाम इमाम एवं मदारीस के जिम्मेदारों से राय मशवरा कर जिला स्तरीय विरोध मार्च निकला जायेगा. मौके हाफिज इजराइल हबीबी, मो कलाम, मो सज्जाद, मो डब्लू, अयूब बैटरी, मो अशरफ खान, अमन शेख, मो शहवाज सहित और बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने बिल का विरोध किया.

जिला प्रशासन रहा अलर्ट

वफ्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन अलर्ट मोड में रहा. जिला प्रशासन ने जिले की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस टीम को मुस्तैद किया. साथ ही जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आंनद, एसडीओ अभय कुमार तिवारी एसडीपीओ सतीश सुमन सहित बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी और पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है