पंचायत के दौरान मारपीट में एक घायल, छानबीन में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में शुक्रवार को पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया.
सिमुलतला. थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार में शुक्रवार को पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी देते हुए झारखंड राज्य के गोड्डा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी नंदलाल साह ने बताया कि अपनी बेटी वर्षा कुमारी की शादी 06 फरवरी 2023 को हिंदू रीति रिवाज से टेलवा बाजार निवासी बिनोद साह के पुत्र राजा कुमार के साथ की थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन बीते कुछ महिना से मेरी बेटी के साथ मेरे समधी बिनोद साह, दामाद राजा कुमार व समधन के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी की शिकायत के बाद हमलोगों ने उसके ससुराल वाले को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. मजबूरन यह मामला पंचायत के समक्ष ले जाया गया और शुक्रवार को टेलवा बाजार स्थित ठाकुर बाड़ी में टेलवा सरपंच श्रीकांत पांडेय के नेतृत्व में पंचायत किया जा रहा था. इसी दौरान मेरा दामाद व समधी अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट की. वहीं लड़का पक्ष के बिनोद साह ने बताया कि मेरी पुतोहू के मायके पक्ष के द्वारा लगाया आरोप बेबुनियाद है. पंचायत के दौरान उक्त लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट होने की सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर की पुलिस घायल बिनोद साह, उनके समधी नंदलाल साह व उनके दोनों पुत्र नीतीश साह, पिंटू साह को थाना ले गयी. इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
