कोर्ट परिसर के सामने से युवक का अपहरण करने के मामले में एक गिरफ्तार

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तलाव से अपहरण व फिरौती के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति सुजीत यादव जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोनन गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में बोधवन तालाब में रहता है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 13, 2025 9:02 PM

जमुई. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तलाव से अपहरण व फिरौती के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति सुजीत यादव जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोनन गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में बोधवन तालाब में रहता है. जानकारी देते सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सदर थाना कांड 549/25 के तहत अपहरण तथा फिरौती से संबंधित एक मामला दर्ज था. इस मामले में अनुसंधान के क्रम में इसकी संलिप्तता पायी गयी है तथा सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है. बताते चले कि इसे लेकर बीते 24 सितंबर को जिले के सदर थाना क्षेत्र के अगहरा निवासी कृष्णा सिंह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कृष्णा सिंह ने बताया था कि वह अपने बेटे अभिषेक कुमार के साथ जमुई आए हुए थे. जब वो लोग व्यवहार न्यायालय के सामने से गुजर रहे थे तभी बाइक सवार कुछ लोग आये और जबरन उनके बेटे को उठा लिया तथा अपनी बाइक पर बिठाकर लेकर चले गये. थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन पर बेटे से बात करवाई और कहा कि अगर मैं अपने बेटे की सलामती चाहता हूं तब मुझे 4 लाख रुपये की फिरौती देनी पड़ेगी. इसी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही थी और सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है