इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विभाग ने जारी किया निर्देश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2026 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर जारी कर उसे डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 31, 2025 6:21 PM

जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2026 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर जारी कर उसे डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं. विभाग ने कहा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाली परीक्षार्थियों के लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधान, डीपीओ व सभी डीईओ को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2026 दिनांक 10 जनवरी से 20 जनवरी 26 तक निर्धारित है. केंद्र द्वारा संचालित होगी प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर जारी किया गया है जिससे 27 दिसंबर 25 से लेकर 9 जनवरी 2026 तक डाउनलोड किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है