अब टीबी मरीजों को छह माह की ही दी जाएगी दवा

सरकार ने बीपीएएलएम रेजिमेन के तहत की शुरुआत

By ANIMESH KUMAR | June 14, 2025 10:02 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर में मौजूद जिला यक्ष्मा केंद्र में शनिवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी बीपीएएलएम रेजिमेन दवा पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि पूर्व में टीबी के मरीजों को एमडीआर दवा 18 माह, 11 माह और 6 माह दी जाती थी, लेकिन अब भारत सरकार के अनुसार एमडीआर के नये मरीजों को दवा बीपीएएलएम रेजिमेन के अनुसार छह माह का ही दी जायेगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि अब जो भी मरीज आएं, उनको भारत सरकार के नये दिशा-निर्देश की जानकारी दें और नियम के अनुसार मरीजों को दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में मौजूद पर्यवेक्षकों ने बताया कि सरकार दिशा-निर्देश मिलने के बाद उस पर अमल करते हुए अलीगंज प्रखंड के एक मरीज को पांच जून को दवा दी गयी है. उन्होंने बताया कि सरकार का दिशा-निर्देश मिलने बाद ये पहले मरीज हैं, जिन्हें बीपीएएलएम रेजिमेन के तहत दवा उपलब्ध करायी गयी है. बैठक में विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, राकेश नवीन कुमार, भंडारपाल राजेश कुमार, हरेंद्र कुमार पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है