बिहार खो-खो टीम में जमुई की निशा कुमारी का चयन

जिले की होनहार खिलाड़ी निशा कुमारी का चयन सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में हुआ है. निशा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई की छात्रा हैं और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 9, 2026 9:35 PM

जमुई. जिले की होनहार खिलाड़ी निशा कुमारी का चयन सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में हुआ है. निशा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, जमुई की छात्रा हैं और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 14 जनवरी तक तमिलनाडु में किया जायेगा. निशा के चयन की खबर मिलते ही जिलेभर में खुशी की लहर है. जमुई जिला खो-खो एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना किया. इस उपलब्धि को जिले के खेल इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है. इस अवसर पर जिला खो-खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद केशरी ने कहा कि आज अभिभावकों के सहयोग से ही बेटियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब न तो बच्चियां खेलों में रुचि लेती थीं और न ही अभिभावक उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित करते थे, लेकिन एसोसिएशन के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि आज लड़कियां भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि उनका संस्थान शिक्षा के साथ-साथ खेल और खिलाड़ियों को भी पूरा सहयोग प्रदान करता है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य ऋतु राज सिन्हा ने बताया कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार करने, उन्हें निखारने और विशेष खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने अनुभवी खेल प्रशिक्षक प्रशांत कुमार सावन की भी सराहना की. जमुई जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि 7 और 8 जनवरी को लखीसराय जिले में आयोजित सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में बिहार के लगभग सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया था. इसमें जमुई जिले की बालक व बालिका टीमों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर बालिका वर्ग से निशा कुमारी का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है