एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन को लेकर दिया प्रशिक्षण

जिला आपदा विभाग की ओर से आकस्मिक आपदा से बचाव के लिए गुरुवार को इंटर स्तरीय डीएसएस उच्च विद्यालय धधौर सिकंदरा में प्रशिक्षण सह मॉक ड्रिल कार्यक्रम किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:47 PM

जमुई. जिला आपदा विभाग की ओर से आकस्मिक आपदा से बचाव के लिए गुरुवार को इंटर स्तरीय डीएसएस उच्च विद्यालय धधौर सिकंदरा में प्रशिक्षण सह मॉक ड्रिल कार्यक्रम किया गया. प्रशिक्षक एनडीआरफ कमांडर गौतम कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्रों को हादसे में जख्मी के रक्तस्राव रोकने, बाढ़ सुरक्षा, सर्पदंश होने पर प्राथमिक उपचार, करने सहित अन्य आपदा से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सूखे नारियल से लाइफ जैकेट बनाने व अपने आस के सामान से कई तरह का उपकरण बनाने को लेकर भी जानकारीग्दी गयी. इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है