राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए जमुई के दो छात्रों का चयन

जिले के लिए गर्व की बात है कि दो होनहार छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार राज्य टीम में हुआ है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 29, 2025 9:28 PM

जमुई . जिले के लिए गर्व की बात है कि दो होनहार छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार राज्य टीम में हुआ है. चयनित खिलाड़ी टीआर नारायण हैरिटेज स्कूल के छात्रा इशिका राज (कक्षा 9) एवं छात्र छोटू कुमार (कक्षा 6) हैं, जो बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बेंगलुरु में आयोजित 44 वीं राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक बेंगलुरु में आयोजित होगी. जानकारी मिलते ही टीआर नारायण हैरिटेज स्कूल सहित पूरे जमुई जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. विद्यालय के चेयरमैन अमरेंद्र कुमार अत्रि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे न केवल स्कूल, बल्कि पूरे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं. उन्होंने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय की निदेशिका कंचन सिंह ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन को दिया. वहीं प्राचार्य शैलेश कुमार झा ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी समान महत्व दिया जाता है, ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेंगलुरु के लिए रवाना किया. जमुई जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव सह विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि 20 और 21 दिसंबर 2025 को जमुई में आयोजित राज्यस्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इशिका राज और छोटू कुमार का चयन बिहार टीम में हुआ है. बिहार टीम 28 दिसंबर को बेंगलुरु के लिए रवाना होगी. इस अवसर पर जिला खो-खो संघ के संरक्षक डॉ एसएन झा, उपाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद, मुकेश कुमार, कृष्णनंदन शर्मा, मनोज शर्मा, समाजसेवी सुदर्शन सिंह सहित कई गणमान्य लोगों एवं जिला वासियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है