जदयू जिला महासचिव बने मुकेश

प्रखंड क्षेत्र के हाबुनगर गांव निवासी मुकेश यादव को जदयू जिला महासचिव मनोनीत किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 6:37 PM

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के हाबुनगर गांव निवासी मुकेश यादव को जदयू जिला महासचिव मनोनीत किया गया है. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने उनका मनोनयन किया. नव मनोनीत महासचिव मुकेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री डॉ अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह और जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो सहित जदयू नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी हित में संगठन को मजबूती देने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और हर निर्देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. उनके मनोनयन पर मंत्री डॉ अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जोगन यादव, रामाशीष कुशवाह, नितीश कुशवाह, समाजसेवी धनेश्वर महतो, सुजीत मेहता, मो नौशाद कैयाम सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है