ट्रैक्टर की ठोकर से मां-बेटी घायल, बेटी पटना रेफर
जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित दौलतपुर मोड़ के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक तथा ई-रिक्शा सहित पैदल चल रही मां-बेटी को टक्कर मारते हुए फरार हो गया.
जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित दौलतपुर मोड़ के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक तथा ई-रिक्शा सहित पैदल चल रही मां-बेटी को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से मां-बेटी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल बेटी को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया. घायल मां-बेटी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मनिअड्डा गांव निवासी लट्टू मांझी की पत्नी पारो देवी और पांच वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. घायल पारो देवी ने बताया कि मैं अपनी बेटी के साथ किराना दुकान समान लेने जा रही थी. जैसे ही मैं दौलतपुर मोड़ के समीप पहुंची तभी बालू लदे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पहले बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर मारी उसके बाद मुझे टक्कर मारते हुए फरार हो गया. फिलहाल पटना रेफर हुए बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
