साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने खैरा प्रखंड में किया पौधरोपण, लोगों को ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ओर से ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 14, 2025 9:23 PM

जमुई. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ओर से ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में संस्था के सदस्यों ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से साइकिल यात्रा प्रारंभ कर खैरा प्रखंड के हरदीमोह ग्राम तक पहुंचकर ग्रामीणों को ऊर्जा की बचत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और निजी भूमि पर पौधरोपण किया. इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए फैक्स अध्यक्ष अजीत मंडल व प्रबंधक बजरंगी कुमार ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि संसाधन सीमित हैं. ऐसे में ऊर्जा का विवेकपूर्ण और जिम्मेदार उपयोग आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से जलती लाइट, पंखा एवं अन्य विद्युत उपकरण बंद रखने, एलईडी बल्ब व ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग तथा सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोत अपनाने की अपील की. पुलिस अवर निरीक्षक निलेश सिंह ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए. मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज एवं आनंद कुमार ने बताया कि छोटी दूरी की यात्राओं में साइकिल के उपयोग से ईंधन की बचत के साथ-साथ प्रदूषण पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव है. कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण रक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया. मौके पर अरुणेश कुमार, सोनू मिश्रा, हर्ष कुमार सिन्हा, सागर कुमार, राजकुमार पाठक, नीतीश कुमार, विवेक कुमार, शिवम कुमार, गोलू कुमार, आनंद कुमार, अमोल कुमार, रामप्रवेश, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, हिमांशु, अमन, संदीप कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है