फुटपाथ दुकानदार संघ सदस्यों की हुई बैठक, सरकार से पुनर्वास की मांग

बिहार सरकार द्वारा चलाये गये अतिक्रमण के बाद बेघर हुए फुटपाथ दुकानदारों व अन्य लोगों की बैठक रविवार को फुटकर दुकानदार संघ सचिव भैयालाल माथुरी की अध्यक्षता में शहर के पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 14, 2025 6:23 PM

झाझा. बिहार सरकार द्वारा चलाये गये अतिक्रमण के बाद बेघर हुए फुटपाथ दुकानदारों व अन्य लोगों की बैठक रविवार को फुटकर दुकानदार संघ सचिव भैयालाल माथुरी की अध्यक्षता में शहर के पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में हुई. बैठक में लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बैठक की अध्यक्षता करते चक्रधारी यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद छोटे-छोटे फुटपाथ दुकानदारों के सामने परिवार के भरण-पोषण के अलावा बच्चों की शिक्षा एक चुनौती बन गयी है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बड़े दुकानों से महंगे दामों पर समान नहीं खरीद पाते थे. ऐसे में फुटपाथ की दुकान उनके लिए सस्ता और सुलभ विकल्प था, लेकिन बिहार सरकार ने उनके घरों दुकानों को उजाड़ दिया है, जो सही नहीं है. इन लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार काम करें. मंच का संचालन करते हुए संघ के सचिव भैयालाल माथुरी ने कहा कि बाजार का हाट बरसों से रेल नगरी से लेकर मुख्य बाजार तक लगता रहा है. जहां सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्येक दिन आकर फुटपाथ पर अपना दुकान लगाते थे और जीविकोपार्जन करते थे. अतिक्रमण अभियान के बाद सैकड़ो परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे न सिर्फ उनके बच्चों के लालन-पालन में असुविधाएं आ रही हैं, बल्कि कंपकपाती ठंड में भी जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में सरकार द्वारा वेंडर जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी की उदासीनता के कारण यह प्रक्रिया मृतप्राय हो गयी है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जमीन पर फुटपाथ दुकानदारों के लिए अस्थाई स्थल उपलब्ध कराया जाये. ताकि उन्हें रोजगार करने का स्थान मिल सके. उन्होंने रेलवे प्रशासन के अलावा जिला पदाधिकारी से भी मांग किया कि रेलवे परिसर के अलावा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार रेंजर ऑफिस, फांडी चौक, जैसी साहा रोड समेत अन्य खाली सरकारी जमीनों पर दुकान लगाई जाये, ताकि इनका भरण-पोषण हो सके. मौके पर सीमा देवी, चांदनी देवी, काजल देवी, रिंकी देवी, अनिल कुमार, बंटी तुरी, अनूप प्रसाद, विनोद कुमार रावत, सियाराम कुमार, ब्रह्मदेव रावत, रंगो मेहता, उषा देवी, महेंद्र मलिक, पार्वती देवी, राजकुमार, सोनू कुमार बरनवाल, दीपक कुमार, पंकज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है