महादेव सिमरिया पैक्स को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के महादेव सिमरिया पैक्स का चयन किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 21, 2025 9:39 PM

सिकंदरा. मुख्यमंत्री पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के महादेव सिमरिया पैक्स का चयन किया गया है. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को पटना के बीआइटी कैंपस स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में महादेव सिमरिया पैक्स के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह को सम्मानित किया. इस अवसर पर सहकारिता विभाग ने पैक्स को 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की. विदित हो कि मुख्यमंत्री पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित होने के लिए जमुई जिले के करीब एक दर्जन पैक्सों ने आवेदन दिया था. इसमें से उत्कृष्ट कार्यशैली और किसानों के हित में किये गये प्रयासों को देखते हुए महादेव सिमरिया पैक्स का चयन किया गया. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह योजना राज्य में सहकारिता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता और किसानों को अधिक लाभ दिलाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. वहीं महादेव सिमरिया पैक्स के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग किसानों की सुविधा और पैक्स के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है