125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा ऐतिहासिक – विधायक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के एक करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:15 PM

अलीगंज . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के एक करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया. अलीगंज प्रखंड के अढा गांव, प्रखंड मुख्यालय, सोनखार हाई स्कूल और मिर्जागंज स्कूल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लिया. 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री ने राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बातचीत में 2005 से पहले बिजली की स्थिति पर चर्चा की और बताया कि नवंबर 2005 के बाद राज्य में बिजली आपूर्ति में बड़े सुधार किये गये. उन्होंने बताया कि 2015 में ‘सात निश्चय’ के तहत हर घर बिजली योजना शुरू हुई और 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी गयी. संवाद के दौरान अलीगंज में विद्युत विभाग के एसडीओ विकास कुमार, जेई सैलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार और संजीत कुमार सहित सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है