पीएम किसान लाभुक व इनकम टैक्स पेयर राशन कार्डधारियों की सूची जारी

जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग सख्त रुख अपनाया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले व आयकर दाता कार्डधारियों की पहचान कर ली गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 6, 2026 9:14 PM

बरहट . जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग सख्त रुख अपनाया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले व आयकर दाता कार्डधारियों की पहचान कर ली गयी है. विभाग की जांच में सामने आया है कि जिन कार्डधारियों के पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक भूमि है और जो दस्तावेज के आधार पर पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आयकर चुकाने वाले लोग भी सरकारी राशन का अनुचित लाभ ले रहे हैं. ऐसे लाभुकों पर अब कार्रवाई तय मानी जा रही है. आपूर्ति विभाग ने ऐसे संदिग्ध लाभुकों की सूची सार्वजनिक कर दी है. जिसमें कार्डधारी का नाम, राशन कार्ड संख्या, पीएम किसान सम्मान निधि योजना तथा आयकर दाता की जानकारी शामिल है. सूची जारी होते ही यैसे लाभुकों में हड़कंप मच गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी ने बताया की विभागीय निर्देश के अनुसार केवल पात्र लाभुकों को ही सरकारी राशन का लाभ दिया जायेगा. इसके विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में बड़ी संख्या में ऐसे लोग पाए गए हैं जो नियमों को ताक पर रखकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. इसी आधार पर विभाग से संदिग्ध सूची जारी की गई है. उन्होंने बताया कि यदि सूची में किसी ऐसे लाभुक का नाम है जो वास्तव में योजना का लाभ लेने लायक है तो उसे आठ जनवरी तक सभी आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा करने होंगे. वहीं जो लाभुक अपात्र हैं, वे स्वयं अपना राशन कार्ड डीलर या कार्यालय में जमा कर दें, अन्यथा विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है