68 घंटे बाद पटरी पर लौटी ज़िंदगी, जसीडीह-झाझा रेलखंड पर बहाल हुआ रेल परिचालन

टेलवा हॉल्ट के समीप हुए रेल हादसे के बाद आखिरकार 68 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 31, 2025 6:26 PM

टेलवा हॉल्ट रेल हादसे के बाद सफल ट्रायल के उपरांत अप-डाउन दोनों ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनें सिमुलतला. टेलवा हॉल्ट के समीप हुए रेल हादसे के बाद आखिरकार 68 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर रेल परिचालन बहाल कर दिया गया. हादसे के तुरंत बाद से ही आसनसोल रेल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव व कोलकाता के महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद देउस्कर स्वयं घटनास्थल पर डटे रहे और बहाली कार्य की लगातार निगरानी करते रहे. उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में रेलकर्मी, इंजीनियर और तकनीकी टीमें दिन-रात युद्धस्तर पर जुटी रहीं. मंगलवार देर शाम 7:53 बजे डाउन ट्रैक पर पहली मालगाड़ी को कॉशन के साथ घटनास्थल से ट्रायल के रूप में गुजारा गया. यह बहाली प्रक्रिया का अहम चरण था. इसके बाद रात 11:03 बजे डाउन ट्रैक पर ही मौर्या एक्सप्रेस को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारा गया, जो पूरी तरह सफल रहा. वहीं, मंगलवार देर रात 3:10 बजे अप ट्रैक पर भी 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मालगाड़ी का कॉशन ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सभी ट्रायल सफल रहने के बाद बुधवार तड़के सुबह 4:56 बजे पहली सवारी ट्रेन हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटनास्थल से सुरक्षित रूप से गुजारा गया. इसके साथ ही जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड के बीच अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर नियमित रेल परिचालन बहाल कर दिया गया. रेल परिचालन शुरू होते ही रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. वहीं, कई दिनों से रेलखंड बंद रहने के कारण परेशान यात्रियों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलकने लगी. यात्रियों ने समय पर परिचालन बहाल करने के लिए रेल प्रशासन की सराहना की. रेल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल ट्रैक की लगातार निगरानी की जा रही है और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी. रेल परिचालन बहाल होने से इस व्यस्त रेलखंड पर सामान्य जनजीवन एक बार फिर पटरी पर लौट आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है