भूमि विवाद मारपीट, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस
जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसंडा गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते बुधवार की रात पड़ोसियों ने घर में घुसकर बीरेंद्र साव की पत्नी मुन्नी देवी और उसका भांजा विकास कुमार के साथ मारपीट की गयी.
जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसंडा गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते बुधवार की रात पड़ोसियों ने घर में घुसकर बीरेंद्र साव की पत्नी मुन्नी देवी और उसका भांजा विकास कुमार के साथ मारपीट की गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ने मारपीट का आरोप सुभाष साव, संजीवन साव, मोहन कुमार, हरिनंदन कुमार, निको साव, राम बच्चन साव, शुभम कुमार और शिवम कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाया है. परिजन ने बताया कि बीरेंद्र साह और उनके भाइयों का साढ़े पांच कट्ठा जमीन को उक्त लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है. इसे लेकर कोर्ट में मामला भी चल रहा है. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत मामी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
