राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग में जूही ने जीता स्वर्ण पदक

बीते 27 व 28 दिसंबर को जयपुर के मुरलीपुरा स्थित श्रीराम स्पोर्ट्स किंगडोम में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग (यूथ लीग) में सिमुलतला की बेटी कराटे क्वीन जूही कुमारी ने 12–13 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 29, 2025 9:27 PM

झाझा . बीते 27 व 28 दिसंबर को जयपुर के मुरलीपुरा स्थित श्रीराम स्पोर्ट्स किंगडोम में आयोजित राजस्थान कराटे प्रीमियर लीग (यूथ लीग) में सिमुलतला की बेटी कराटे क्वीन जूही कुमारी ने 12–13 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया है. इस स्वर्ण पदक के साथ जूही ने अपने खेल करियर में 50 गोल्ड मेडल पूरे कर लिए. प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. जहां जूही ने उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और आत्मविश्वास से जीत हासिल किया. जूही ने अब तक 50 गोल्ड 13 सिल्वर और 9 ब्रोंज के साथ टोटल 72 मैडल अपने नाम कर ली है. जूही के पिता मंटू पंडित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को अब ऑल इंडिया कराटे लीग में भाग लेने का अवसर मिलेगा. जूही की सफलता पर खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है