ईसीआरईयू का हुआ संयुक्त इंप्लाइज सम्मेलन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (ईसीआरईयू) का संयुक्त इंप्लाइज सम्मेलन सह पुरानी पेंशन योजना पर कन्वेंशन का आयोजन रविवार को रेलवे स्टेशन क्लब सभागार में किया गया.
झाझा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (ईसीआरईयू) का संयुक्त इंप्लाइज सम्मेलन सह पुरानी पेंशन योजना पर कन्वेंशन का आयोजन रविवार को रेलवे स्टेशन क्लब सभागार में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नगीना पासवान ने की, जबकि मंच संचालन सहायक जोनल महासचिव सत्यम कुमार ने किया. मंडल सचिव सर्वेश कुमार ने कहा कि संगठन पुरानी पेंशन योजना की बहाली, निजीकरण का विरोध और लेबर कोड के खिलाफ संगठन निरंतर आंदोलनरत है. उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 8 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसी क्रम में झाझा, किऊल, राजगीर, नवादा और मोकामा शाखाओं की कमेटी के गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी. झाझा शाखा के लिए राजेश कुमार यादव को शाखा सचिव, अभिनव कुमार को शाखा अध्यक्ष तथा चंदन कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा किऊल, राजगीर, नवादा और मोकामा में भी संगठन का विस्तार किया गया. सम्मेलन के दौरान उपस्थित अन्य रेलवे कर्मचारियों ने भी अपनी-अपनी मांगों के समर्थन में विचार रखे. मौके पर अजीत कुमार, रत्नेश कुमार, बद्रीनारायण, मनोज कुमार, संजय कुमार साह, कमलेश कुमार, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
