बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीविका दीदियों ने दिखाया दम

रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट परिसर में खेलकूद एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 22, 2025 9:12 PM

झाझा . नयी चेतना 4.0 पहल बदलाव की ओर अभियान के तहत बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन समिति (जीविका) की ओर से सोमवार को रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट परिसर में खेलकूद एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार ने किया. इस दौरान जीविका दीदियों के बीच बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर, सांप-सीढ़ी सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित न रहकर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नेतृत्वकारी भूमिकाओं तक विस्तारित होनी चाहिए. खेलों के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास, सहयोग और समानता की भावना विकसित होती है, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनती है. उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से प्रखंड की जीविका दीदियों को चार समूहों में विभाजित कर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इस तरह की रचनात्मक कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम में अंजली कुमारी, शेषनाथ राय, रविंद्र कुमार, नितेश कुमार, अनुप्रिया कुमारी, अनिल कुमार, पिंकी कुमारी, सुजीत कुमार, अजीत कुमार सहित दर्जनों जीविका दीदियां एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है