जीविका दीदियों को आसानी से मिले ऋण, करना है सुनिश्चित

एसबीआइ की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, आपसी सामंजस्य बनाने पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:27 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित एक निजी सभागार में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला में जीविका कर्मियों ने हिस्सा लिया तथा उन्हें अलग-अलग कई विषयों की जानकारी दी. इससे पहले जीविका डीपीएम संजय कुमार, आरबीओ मुंगेर से आये सीएम क्रेडिट दीपक मिश्रा, एमपीएसटी आशीष संड्याल, डेस्क ऑफिसर चंद्रशेखर कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक के खादीग्राम शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एसबीआइ की जीविका के साथ की जा रही गतिविधियों को बढ़ावा देना है, ताकि जीविका समूह की दीदियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए ऋण की राशि आसानी से मुहैया कराया जा सके. कार्यशाला में जीविका के सूक्ष्म वित्त प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने बताया की जमुई में कुल 1833 जीविका स्वयं सहायता समूह का खाता एसबीआइ में खोला जा चुका है. इन खातों में से 1661 खाता का फर्स्ट लिंकेज एवं 1037 खाता का सेकंड लिंकेज एसबीआइ की ओर से हो चुका है. आरबीओ मुंगेर से आये प्रतिनिधि दीपक मिश्रा एवं आशीष आशीष संड्याल ने बताया कि फील्ड स्तर पर जो भी परेशानी आ रही है, उसे हम जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान करने की कोशिश करेंगे, जिससे बैंक के साथ जीविका समूह की दीदियों का विश्वास बना रहे. प्रखंड स्तर पर कार्यरत बीपीएम व एफआइ नोडल से काम करने में आ रही समस्याओं को सुना गया. जीविका डीपीएम संजय कुमार के ने जमुई में जीविका द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने एसबीआइ के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि माह में कम-से-कम प्रखंड स्तर पर सभी बीपीएम के साथ समन्वय बैठक की जाये. इससे तत्काल फील्ड में आ रही समस्याओं का समाधान निकाला जा सके और जिला स्तर पर त्रैमासिक इसकी समीक्षा करने की भी जरूरत है. कार्यशाला में एसबीआइ जमुई के प्रतिनिधि के अलावा जीविका के सभी जिला स्तरीय विषयगत प्रबंधक, 10 प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं एफआई नोडल शामिल हुए. मौके पर जीविका के जिला कार्यालय प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण शेषनाथ रॉय, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, प्रबंधक अधिप्राप्ति गणेश कुमार गुंजन, प्रबंधक रोजगार सुजीत कुमार, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अनुरोध सिन्हा, प्रभारी प्रबंधक संस्थागत निर्माण एवं क्षमतावर्धन अमरेंद्र कुमार, प्रबंधक पशुधन कुंदन किशोर, प्रबंधक सामाजिक विकास रविंद्र कुमार, एसजेवाई नोडल हरिकांत कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन सह प्रशासन अंजलि कुमारी समेत सभी प्रखंडों के बीपीएम व एसबीआइ के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version