जाबिर को मिला रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न सम्मान
कराटे में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर कराटे खिलाड़ी जाबिर अंसारी को सीवान में रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न से सम्मानित किया गया.
झाझा .कराटे में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर कराटे खिलाड़ी जाबिर अंसारी को सीवान में रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न से सम्मानित किया गया. कराटे खिलाड़ी जाबिर ने बताया कि कराटे खेल में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर सिवान के लोगों ने यह सम्मान दिया है .उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय से लगातार कराटे खेल खेलते रहे हैं और भारतीय अंतर विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक विजेता है. इस वर्ष नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था. जाबिर को यह सम्मान मिलने पर पटना विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ,कुलसचिव प्रो शालिनी कुमारी ,कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार, उर्दू विभागध्यक्ष प्रो सूरज देव सिंह, पटना कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय सिंह समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
