सडक दुर्घटना में एक घायल

खैरा-गरही मुख्य मार्ग गिद्धेश्वर जंगल के समीप शुक्रवार को एक टोटो एवं बाइक सवार में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:22 PM

खैरा. खैरा-गरही मुख्य मार्ग गिद्धेश्वर जंगल के समीप शुक्रवार को एक टोटो एवं बाइक सवार में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान गोली पंचायत के सलैया गांव निवासी प्रदीप मोदी के रूप में हुयी है. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल को प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि घायल बाइक सवार जमुई से अपना घर सलैया गांव जा रहा था. इस दौरान गिद्धेश्वर जंगल के समीप एक टोटो वाहन सवार ने टक्कर मार दिया जिसमें वह घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है