महिलाओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी

नगर क्षेत्र स्थित सेवा भारत कार्यालय में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 12, 2025 9:18 PM

सिकंदरा . नगर क्षेत्र स्थित सेवा भारत कार्यालय में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुई. इसमें नगर पंचायत के कई वार्ड पार्षद, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रतिनिधि और सेवा भारत संस्था से जुड़ी सक्रिय महिलाएं शामिल हुईं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवा भारत संस्था की प्रतिनिधि पूनम पांडेय ने कहा कि सेवा भारत शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. संस्था का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. पूनम पांडेय ने आगे कही कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक केके मिश्रा ने बैठक में महिलाओं के लिए चलायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं आइसीडीएस कार्यालय से आए चंदन कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला. बैठक में चंदन चौधरी, रामप्रवेश महतो और सुनील रविदास ने संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. समन्वय बैठक में महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार पर केंद्रित चर्चा की गई और संस्था के प्रयासों की सराहना की गई. बैठक में सेवा केंद्र के संचालक रवि कुमार, पूनम बेन, रंजन बेन, अंजलि बेन, सोनी बेन, सृष्टि बेन समेत कई महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है