एसबीआइ ने किसानों को दी योजनाओं की जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले पटना मंडल अन्नदाता उत्सव के तहत मंगलवार को स्टेटबैंक शाखा चकाई एवं नावाडीह सिल्फरी द्वारा चकाई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 23, 2025 9:50 PM

चंद्रमंडीह . भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले पटना मंडल अन्नदाता उत्सव के तहत मंगलवार को स्टेटबैंक शाखा चकाई एवं नावाडीह सिल्फरी द्वारा चकाई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चकाई स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विद्युशेखर मिश्रा ने की. वहीं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुंगेर के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि स्टेट बैंक द्वारा किसानों के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. किसान बैंक से जुड़कर उन योजनाओं का लाभ उठाकर तकनीकी आधारित कृषि को बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के किसान अभी भी पारंपरिक रूप से ही कृषि कार्य को करते हैं. इसके कारण उनकी आमदनी सीमित है. किसानों को कृषि कार्य में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना चाहिए ताकि उत्पादन दर को बढ़ाया जा सके. उन्होंने उपस्थित लोगों को केसीसी सहित अन्य ऋण योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी किसान जिनके पास अपनी जमीन है वे जरूरी कागजात के साथ बैंक से संपर्क कर केसीसी ऋण प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसान केसीसी ऋण का कृषि कार्य में सही तरीके से उपयोग करें तो किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकते हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, स्कॉलर बीमा योजना, आरडी खाता, पीपीएफ योजना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर मुख्य प्रबंधक ऋण मलय सौरभ, चकाई बैंक के शाखा प्रबंधक विद्युशेखर मिश्रा, नावाडीह सिल्फरी के शाखा प्रबंधक विश्वेश्वर यादव, जीविका प्रतिनिधि सुकेश कुमार, सुनील शुक्ला, रंजीत वर्मा, कांग्रेस यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी दीदियां उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है