पोलिटेक्निक कॉलेज में उमंग-3.0 का हुआ शुभारंभ

राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान जमुई में बीते सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-3.0 का भव्य शुभारंभ किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 6, 2026 9:21 PM

जमुई . राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान जमुई में बीते सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव उमंग-3.0 का भव्य शुभारंभ किया गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर महोत्सव का उद्घाटन किया. संस्थान के खेल प्रभारी जितेश रंजन ने बताया कि यह खेल उत्सव 5 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित होगा. महोत्सव के दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही 100 व 200 मीटर दौड़ भी करायी जायेगी. इसके अलावा गायन, क्विज, एक्सटेम्पो, ग्रुप डिस्कशन और डिबेट जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. उद्घाटन समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि खेल के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. संस्थान परिसर में खेल महोत्सव को लेकर विशेष चहल-पहल बनी हुई है. खेल महोत्सव के दौरान संस्थान के व्याख्याता अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनमोहन कृष्णा, सुश्री मोनिका, नितीश कुमार, पंचम कुमार के साथ-साथ संस्थान के सभी व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है