चकाई में लग रही एथेनॉल फैक्ट्री, मक्का उत्पादन को बढ़ाएं किसान

प्रखंड के मलयपुर स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 23, 2025 9:43 PM

बरहट . प्रखंड के मलयपुर स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, परंपरागत खेती विकास योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया.

कृषि प्रदर्शनी में लगाये गये 15 स्टॉल

जिला के किसानों द्वारा उत्पादित फसलों को प्रदर्शित करने के लिए 15 प्रकार के कृषि प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए. जिला अधिकारी ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर अवलोकन किया. इसके पश्चात बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया.

जिला अधिकारी ने मक्का उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी नवीन कुमार ने किसानों को किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं.जिनका लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में मक्का उत्पादन की स्थिति काफी कमजोर है. जिसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा. चकाई में एशिया की सबसे बड़ी एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है जहां चावल और मक्के से एथेनॉल का उत्पादन होगा. अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग 2500 क्विंटल मक्के की खपत होगी. ऐसे में मक्का की खेती करने वाले किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और उन्हें बाहर जाकर फसल बेचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कृषि विभाग के कर्मियों को इस दिशा में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

जैविक व आधुनिक खेती अपनाने की अपील

अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में परंपरागत खेती के साथ-साथ नई तकनीकों को अपनाना आवश्यक है, जिससे आमदनी बढ़ सके. उन्होंने विशेष रूप से जैविक खेती पर जोर दिया.

पदाधिकारियों ने चखा मडुआ का स्वाद

किसान प्रदर्शनी मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसानों द्वारा उत्पादित व्यंजनों की प्रदर्शनी के लिए 15 काउंटर लगाए गए थे. निरीक्षण के दौरान जैविक ग्राम केड़िया द्वारा लगाए गए काउंटर पर मडुआ से बने उत्पादों की जानकारी दी गई. इस पर जिला अधिकारी, अनुमंडल अधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी ने मडुआ का स्वाद चखा और उसकी सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है