20 व 21 जून को हावड़ा- मोकामा एक्सप्रेस रहेगी रद्द

आसनसोल मंडल के काली पहाड़ी में डाउन दामोदर-काली पहाड़ी सेक्शन पर नई रनिंग लाइन चालू करने के कारण आगामी 18 जून से 22 जून तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 17, 2025 6:56 PM

झाझा. आसनसोल मंडल के काली पहाड़ी में डाउन दामोदर-काली पहाड़ी सेक्शन पर नई रनिंग लाइन चालू करने के कारण आगामी 18 जून से 22 जून तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि 20 व 21 जून को हावड़ा- मोकामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. जबकि21व 22 जून को मोकामा- हावड़ा रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि 22 जून को गाड़ी संख्या 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्धमान मेमू को आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी और वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी. परिणामस्वरूप आसनसोल और बर्द्धमान के बीच उक्त ट्रेन की परिचालन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है