अलग-अलग गांवों में अगलगी से घर व पुआल के पुंज राख

थाना क्षेत्र की चुंआ पंचायत के केवाल फरियत्ता गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से खपरैल का घर जल गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 19, 2025 9:40 PM

खैरा. थाना क्षेत्र की चुंआ पंचायत के केवाल फरियत्ता गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से खपरैल का घर जल गया. इस घटना में घर में रखे सभी सामान जल गये. बताया जाता है कि सुखदेव यादव के घर में आग लगी है. सुखदेव यादव ने बताया कि आग लगने से घर में रखे गेहूं, चावल, अनाज, कपड़ा सहित कई अन्य तरह की सामग्री भी जलकर राख हो गयी. अब उनके पास खाने के लिए अनाज का एक भी दाना नहीं बचा है. पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग की. दूसरी और झुंडो गांव में भी अगलगी में पुआल के पुंज राख हो गया. बताया जाता है कि गांव निवासी विष्णु देव मंडल, रामदेव मंडल के पुंज आग से राख हो गया. अब उनके समक्ष मवेशियों के लिए चार का संकट उत्पन्न हो गया है. इन्होंने भी मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है