एक सप्ताह से सड़क पर गिरा है बिजली का हाई टेंशनतार

एक सप्ताह से बिजली का हाई टेंशन केवल तार सड़क के बीचों-बीच गिरा हुआ है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 3:43 PM

बरहट. प्रखंड क्षेत्र के बरहट सेक्शन अंतर्गत बेलाबथान-कर्मन जाने बाली ग्रामीण सड़क पर पिछले एक सप्ताह से बिजली का हाई टेंशन केवल तार सड़क के बीचों-बीच गिरा हुआ है. जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारी को फोन पर की. इसके बावजूद पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे की एक बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है. बताया जाता है कि पिछले सप्ताह आये तेज आंधी तूफान में बिजली का पोल व हाई टेंशन तार सड़क पर गिर गये थे. जिस कारण 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय कर्मियों को दिए जाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल तो कर दी गयी, किंतु सड़क पर गिरे हुए पोल को दुरुस्त करने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है. अलबत्ता लोग इस मार्ग से जान जोखिम में डालकर सड़क पर आवागमन कर रहे हैं. विभाग समय रहते अगर सड़क पर गिरी हुई पोल व तार को दुरुस्त नहीं करती हैं तो किसी दिन बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि सड़क पर बिजली की पोल गिरे होने की सूचना मिली है जिसे दुरुस्त करने के लिए एजेंसी वाले को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version